Sunday, April 20, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

ईद को लेकर कल देहरादून में डायवर्ट रहेंगे कई रूट, जानिए यातायात प्लान..

देहरादून: ईद के अवसर पर रविवार 10 जुलाई को शहर क्षेत्रान्तर्गत समय सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट रहेगा।

जानिए ट्रैफिक प्लान:

*ड्यूटी/बैरियर प्वांईट

• घंण्टाघर चौक

• बिन्दाल चौक

• किशननगर चौक

• बल्लूपुर चौक

• कौलागढ चौक

• टर्नर रोड़.

• सुभाष नगर तिराहा

• चन्द्रबन्दनी चौक

• मोथरोवाला

• धर्मपुर चौक

*बिंदाल ईदगाह

• घंण्टाघर से चकराता रोड़ की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा ।

• दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा उक्त वाहन राजपुर रोड़ न्यू कैण्ट रोड़ से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेगे ।

• किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुऐ दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

• बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

*सुभाषनगर क्लेमटाउन ईदगाह

• सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा ।

• आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लैमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली /सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा ।

• सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स/आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!