उत्तराखंड में बनेंगी टनल वाली पार्किंग…ये है प्लानिंग
-
उत्तराखंड में बनेंगी टनल वाली पार्किंग.
-
टनल वाली पार्किंग से जाम कि समस्या से मिलेगी निजात.
देहरादून: बदलते दौर के साथ जहां लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं, नई-नई दिक्कतें भी खड़ी हो रही हैं। वाहनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन, उतनी ही तेजी से पार्किंग और दूसरी सुविओं का अभाव हो रहा है। खासकर पहाड़ के छोटे नगरों और कस्बों में ये समस्या आम बात हो गई। सबसे बड़ी समस्या चारधाम यात्रा के दौरान होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकार नें टनल वाली पार्किंग बनाने का फैसला लिया है।
चारधाम यात्रा मार्गों में पार्किंग नहीं होने के कारण जाम की समस्या होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने प्लान तैयार किया है। सरकार ने करीब 180 पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं। इनमें से तमाम ऐसी जगहें भी हैं, जहां जल विद्युत परियोजनाओं की तर्ज पर पहाड़ के भीतर टनल बनाई जा सकती है।
इसके लिए सरकार ने टिहरी बांध बनाने वाली टीएचडीसी, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन में टनल बनाने वाली रेलवे विकास निगम लिमिटेड और उत्तराखंड के बांधों में टनल बनाने वाले यूजेवीएनएल को कार्यदायी संस्था नामित किया है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण ने प्रदेश में 12 टनल पार्किंग चिन्ह्ति कर हैं।
लेकिन, टनल निर्माण में पर्यावरणीय चिंताओं को लेकर भी अध्ययन किए जाने की जरूरत है। हालांकि, सरकार का कहना है कि पूरी तरह से भूगर्भीय जांच के बाद ही पार्किंग टनल बनाई जाएंगी। इस तरह से पहाड़ों की पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने योजना तैयार की, जिस पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।