मालदेवता देहरादून में सड़क मार्ग पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो युवक गिरफ्तार
देहरादून: ऑपरेशन मर्यादा’ के अंतर्गत पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। स्थानीय लोगों द्वारा मालदेवता में वीकेंड पर इस तरह की शिकायतें लगातार पुलिस को आ रही थी, जिस पर पुलिस ने यह कार्यवाही की।
पुलिस के अनुसार, थाना रायपुर पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी जा रही थी कि, वीकेंड (रविवार) पर कई लोगों द्वारा सार्वजनिक सड़क मार्ग में बैठकर शराब का सेवन कर हुड़दंग किया जाता है। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी मालदेवता पुलिस को ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी मालदेवता, राजीव धारीवाल द्वारा मय पुलिस टीम के दो व्यक्तियों को सौडा सरोली गांव के पास सार्वजनिक सड़क किनारे शराब पीते हुए पाया गया। दोनों व्यक्ति शराब पीकर शोर शराबा, हो हल्ला कर रहे थे। जिन्हें उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
अभियुक्त का नाम पता
01-सूरज कुमार पुत्र दिनेश चंद्र, निवासी गढ़वाली कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर उम्र 24 वर्ष।
02- वरुण कुमार पुत्र हरिश्चंद्र, निवासी लो नेहरू ग्राम थाना रायपुर उम्र 23 वर्ष।