UKSSSC नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट और अवैध संपति जब्त की कार्यवाही शुरू, ठिकानों पर पहुंची एसटीएफ टीमें
UKSSSC Paper Leak देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में अब एसटीएफ अभियुक्तो के खिलाफ नया ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। एसटीएफ को नकल माफियाओं की कई अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी प्राप्त हुई है। अब इन पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर रही है।
बता दें कि, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक 30 गिरफ्तारियां की हैं। इनमे से कई अभियुक्त के पीसीआर उपरांत एसटीएफ का अभियुक्तो के खिलाफ नया ऑपरेशन होगा। नकल माफिया और इसमें सम्मिलित कई अभियुक्त द्वारा अवैध धन अर्जित कर प्रॉपर्टी में निवेश और व्यापार किया जा रहा था।
पीसीआर पर लिए अभियुक्तों से एसटीएफ को पूछताछ और गोपनीय सूत्रों से अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी मिली है। एसटीएफ शीघ्र ही मामले में मुख्य नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा सकती है। साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही होने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए टीमों को उत्तरकाशी, रामनगर, धामपुर, लखनऊ आदि स्थानों पर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन’ और नकल माफियाओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश के क्रम में इस कार्यवाही को देखा जा रहा है।