उत्तराखंड : फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में इतने मामले, दून में सबसे ज्यादा केस
देहरादून: कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा संख्या राजधानी देहरादून में है।
प्रदेश के 8 जिलों में इस वर्ष की सर्वाधिक 10.63 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 189 मामले आए हैं। जबकि, दो संक्रमितों की मौत भी हुई है। 100 संक्रमित स्वस्थ हुए। सक्रिय संख्या 750 हो गई है।
प्रतिशत है।
राज्य में 24 घंटों के भीतर 189 मामले सामने आए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 113 मामले सामने आए हैं। वहीं नैनीताल में 40, हरिद्वार में 16, अल्मोड़ा में 8, उधमसिंह नगर में 5, उत्तरकाशी व पौड़ी में 3-3 तथा चमोली में एक नया मामला सामने आया है।
चंपावत, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में आज कोई मामला नहीं आया है। इसके बाद राज्य में केवल चंपावत जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में सक्रिय संक्रमित मामले हैं।