उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर, यहां हाईवे पर बन गया बड़ा गड्ढा
नैनीताल: प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें बंद हो गई हैं। कई जगहों पर पुल बह गए। उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक लगातार बारिश कहर बरपा रही है।
लगातार मूसलाधार बारिश के हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाली सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौका मुआयना किया, जिन्होंने बताया कि लगातार बारिश के चलते पानी का बहाव रोड की तरफ ज्यादा होने लगा, जिससे नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है।
नैनीताल जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक भी साबित हुआ है। लगातार भारी बारिश के कारण केवल नैनीताल ही नहीं। कुमाऊं मंडल के दूसरे जिले भी प्रभावित हुए हैं। इधर, उत्तरकाशी में भी बारिश के कारण जलभराव हो गया। कई अन्य जगहों पर भी दिक्कतें हो रही हैं।