Friday, May 9, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : शनि दान मांगने आया साधु, घर से 8 माह का बच्चा चोरी, आप भी रहें सावधान

उत्तराखंड : शनि दान मांगने आया साधु, घर से 8 माह का बच्चा चोरी, आप भी रहें सावधान – पहाड़ समाचार

posted on : दिसंबर 10, 2022 4:45 pm

हरिद्वार: हरिद्वार में बच्चे खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाने के मामले के दूसरे ही एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला भी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कडच्छ मोहल्ले में घर से आठ माह का बच्चा चोरी हो गया है। एक साधु और एक बाइक सवार युवक पर लोगों शक हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस की कई टीमें CCTV कैमरे खंगाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। है। जब कडच्छ मोहल्ले में एक पीले वस्त्र पहने एक साधु शनि दान मांगने के लिए रविंद्र और पीकू के घर पर पहुंचा। रविंद्र की पत्नी राखी दरवाजा बंद कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। कुछ देर बाद जैसे ही वह नीचे उतर कर आई तो कमरे से उनका आठ महीने का बच्चा शिवांग गायब था। SP सिटी हरिद्वार ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। अब तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

error: Content is protected !!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!