VIDEO उत्तराखंड: दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समाई कार, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद
देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून के थाना त्यूनी अंतर्गत एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समा गई। शुक्रवार को हुए इस हादसे में चालक लापता हो गया था, जिसके शव को एसडीआरएफ की टीम ने आज बरामद कर लिया है।
विकास नगर के थाना त्यूनी से अटाल रोड़ पर कार नदी में गिरी, चालक का शव बरामद pic.twitter.com/n3TGWNsuOU
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) September 10, 2022
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अटाल को जाने वाली रोड़ पर 9 सितंबर को एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन टोंस नदी में होना पाया गया। जिसमें स्थानीय पुलिस ने मौके पर उक्त वाहन तक पहुंचकर चालक की खोजबीन की, लेकिन पानी गहरा होने और साफ न होने कारण वाहन के अंदर तलाश नहीं हो पाई। इसके बाद वाहन को बाहर निकालने और वाहन चालक की तलाश के लिए SDRF टीम व गोताखोर टीम को सूचना दी गई।
इसी क्रम में आज शनिवार को ग्राम अणु के पास हुई वाहन दुर्घटना में टोंस नदी में गिरे ऑल्टो वाहन (HP 63D0587) और चालक नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद शर्मा, निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश की खोजबीन तलाश अभियान चलाया गया। विकास नगर SDRF व गोताखोर की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन और चालक नवीन शर्मा के शव को रिकवर कर त्यूनी पुलिस को सौंप दिया।