मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से होगा लिंक, 01 अगस्त से शुरू होगी कार्यवाही
चमोली: निर्वाचक नामावली में दर्ज निर्वाचकों के मतदाता पहचान पत्र (Voter Id) को आधार (Aadhaar card) से जोडा जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि, निर्वाचक नामावली में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 01 अगस्त से कार्यवाही शुरू की जाएगी।
वर्तमान मतदाताओं को आधार संख्या उपलब्ध कराने के लिए फार्म 6B भरना होगा। मतदाता स्वप्रमाणन के साथ मतदाता पोर्टल एप्प पर ऑनलाईन फार्म भर सकता है। घर-घर जाकर ऑफलाइन फार्म जमा करने के लिए बीएलओ (BLO) की तैनाती की जाएगी। बीएलओ द्वारा फार्म 6B के सभी ऑफलाइन प्राप्तियों को गरूडा एप्प या ईआरओ (ERO) नेट का प्रयोग करके फार्म 7 दिनों के भीतर डिजीटाइज किया जाएगा। आधार संख्या उपलब्ध कराना मतदाताओं के लिए स्वैछिक है।