होनहार बेटी ने हरिद्वार का नाम किया रोशन, हाईस्कूल में 93 फीसदी अंक किए प्राप्त
हरिद्वार: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। रिजल्ट आते ही होनहार खुशी से झूम उठे। वहीं डीपीएस रानीपुर की छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने हाईस्कूल में 93 फीसदी अंक प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।
होनहार छात्रा दिव्यांशी हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार मधुकांत प्रेमी की पौत्री है। इनके पिता वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी बद्री विशाल, दैनिक जागरण, हमारा फैसला, अखबार में कार्य करते हुये सहारा समय टीवी के उत्तराखंड हेड रहने के बाद आज इंडिया वॉइस (India Voice) चैनल के उत्तराखंड स्टेट हेड हैं। दिव्यांशी की इस सफलता से स्वजन के चेहरे खिल गए।