योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य फिर बने उप-मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हजारों लोगों की मौजूदगी में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का जश्न उनके पैतृक गांव पंचूर में भी मनाया गया। शपथ समारोह को देखने के लिए गांव के लोग उनके पैतृक घर में जुटे, जहां लोगों ने टीवी पर ही शपथ समारोह देखा। उनकी मां और भाइयों के साथ ही ग्रामीणों ने भी जमकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया।
लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर फिर से होली खेली। योगी की बड़ी बहन शशि पयाल ने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से उनके भाई ने पहले कार्यकाल में लोगों की सेवा की है। दूसरे कार्यकाल में भी उसी तरह काम करेंगे।
Related