उत्तराखण्ड

देहरादून में मार्निग वॉक पर निकली 10वीं की छात्रा को कार ने कुचला, युवती की दर्दनाक मौत

देहरादून: राजधानी दून में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहाँ मोर्निंग वॉक पर निकली 10 वीं कक्षा की छात्रा को कार ने कुचल दिया, जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटना में कार को कब्जे में लिया गया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 7 जनवरी 2024 को थाना बसंत विहार को सूचना मिली कि वाडिया संस्थान के पास इनोवा कार द्वारा एक युवती को टक्कर मार दी है। उक्त सूचना पर थाना बसंत विहार से पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल युवती को 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवती की पहचान मंदिसा त्यागी पुत्री विकास त्यागी, निवासी 9 शिव एंक्लेव के सामने वाडिया इंस्टीट्यूट, जीएमएस रोड देहरादून के रूप में हुई। मृतक युवती एनमेरी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी जो सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन संख्या UK 07TB 0473 इनोवा कार को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है, जिसे मोहसिन पुत्र अनीश निवासी कैलाशपुर थाना गागारेड़ी जनपद सहारनपुर चल रहा था, घटना के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!