उत्तराखंड : सुरेश चौहान के लिए उठी मांग, मंत्रिमंडल में करें शामिल
देहरादून: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठने लगी है। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने मांग की है कि गंगोत्री विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक सुरेश चौहान को मंत्री बनाया जाना चाहिए। उत्तरकाशी जिले का आज तक कभी भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सारे मिथक टूट गए, लेकिन गंगोत्री का मिथक कायम रहा। उन्होंने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की पैरवी की है। जिले में तीन सीटें आती हैं, लेकिन आज तक किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है।
The post उत्तराखंड : सुरेश चौहान के लिए उठी मांग, मंत्रिमंडल में करें शामिल appeared first on पहाड़ समाचार.