बड़ी खबर: देहरादून से बरेली जा रही रोडवेज बस में लगी आग, 37 लोग थे सवार
देहरादून: देहरादून ISBT से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार बस में डोईवाला में स्तिथ लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। जिससे बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी, जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डोईवाला पुलिस के अनुसार बस देहरादून से बरेली जा रही थी। जिसमें रास्ते में आग लग गयी। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं।आग ल
The post बड़ी खबर: देहरादून से बरेली जा रही रोडवेज बस में लगी आग, 37 लोग थे सवार appeared first on पहाड़ समाचार.