बेरोजगारों के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी का मौका, 11 जुलाई तक देहरादून में करें पंजीकरण
देहरादून : बेरोजगार युवाओं के लिए देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से यह मेला 12 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। वहीं मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।
प्रतिष्ठित कंपनियों को किया आमंत्रित
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। मेले में करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
11 जुलाई तक ऑफलाइन पंजीकरण अनिवार्य
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई को शाम 04 बजे तक खुली रहेगी।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति
- सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- पहचान पत्र
इसके अलावा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।