Friday, December 13, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले गाँव गाडोवाली के पहले युवक बने सलमान, नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए सीएम धामी का जताया आभार

हरिद्वार : मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है शायद यह कुछ पंक्तियां हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के  गांव गाड़ोवाली में रहने वाले सलमान ने सच कर दिखाई हैं। सलमान की सरकारी नौकरी लगी है। सलमान ने कहा कि उनके गांव में लगभग 7000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन गांव में आज तक सरकारी नौकरी किसी को नहीं मिली, वह पहले ऐसे मुस्लिम समुदाय से निकले हैं जिनकी नौकरी उत्तराखण्ड सरकार में शहरी विकास विभाग में लगी हैं।

सलमान ने कहा कि धामी सरकार के राज में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद जो पारदर्शिता परीक्षाओं में आई हैं उससे मेहनत करने वाले युवाओं को फायदा मिला है और मेहनत करनी वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता घर चलाने के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं वह पांच बहन भाई हैं । अब पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है कि वह अगर मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सरकारी नौकरियों में जरुर सफलता मिलेगी

उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद भी किया और उनके पिता गुलशनम और मां रिजवाना ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने नकल विरोधी कानून लागू किया उसके बाद परीक्षाओं में बिल्कुल पारदर्शिता बरती गई इससे युवाओं को एक नई उमंग मिली है जिससे पढ़ाई करके वह अपने जीवन को नया आयाम तक ले जा सकते हैं, हमारे गांव में और मेरे समाज से पहला मेरा लड़का है जिसको सरकारी नौकरी मिली है अब सलमान को देखकर और युवा भी मेहनत कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!