उत्तराखंड में आज लगातार दूसरे दिन भी 03 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1790 सक्रिय मामले
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन भी 03 कोरोना मरीजों की जान गई है। इनमें से 2 मौत एम्स ऋषिकेश और एक मौत सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है। वही पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 309 नए मामले सामने आए हैं। वही 434 लोग रिकवर हुए हैं।
आज जिलेवार आंकड़े:
- देहरादून-162
- हरिद्वार-17
- पौड़ी-11
- उतरकाशी-00
- टिहरी-05
- रुद्रप्रयाग-14
- नैनीताल-58
- चमोली-03
- पिथौरागढ़-04
- उधमसिंहनगर-10
- बागेश्वर-08
- चंपावत-05
- अल्मोड़ा-13
वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1790 हो गया है, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें सबसे अधिक देहरादून में 1023 सक्रिय मामले हैं। वही सबसे कम पिथौरागढ़ में 10 सक्रिय मामले है।