उत्तराखंड: रॉन्ग साइड से जा रहे वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां रॉन्ग साइड से जा रहे वाहन ने बुलेट सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे 17 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एसपी ट्रैफिक ने घटनास्थल के 03 किलोमीटर के रेडियस का स्थलीय निरीक्षण किया। इस 03 km के रेडियस को Traffic Calming Measures बनाया गया। जिसमे समुचित स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी उपकरणों को स्थापित कर 01 साल के लिए एक्सीडेंट मामलों को शून्य रखे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अंतर्गत उक्त 03 km की रेडियस में 01 साल के लिए एक्सीडेंट मामलों को शून्य रखे जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर यातायात पुलिस निरंतर कार्यवाही करेगी और संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाहियों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 7:35 बजे बोलेरो (वाहन संख्या UK 11 22665) चालक संगम कुमार पुत्र विनोद कुमार (निवासी ग्राम कठोड पोस्ट ऑफिस डंडा पानी थाना पौड़ी गढ़वाल उम्र 24 वर्ष) देहरादून की ओर से डोईवाला की ओर जा रहा था। वहीं रॉयल इनफील्ड बुलेट (मोटरसाइकिल संख्या UK 07 FB1238 ) में सवार अभिनव शर्मा पुत्र मनीष शर्मा (निवासी B.3 स्वास्तिक अपार्टमेंट नशीला रोड नियर गांधी पार्क देहरादून उम्र 17 वर्ष) डोईवाला से देहरादून की ओर आ रहा था। इसी दौरान कुआवाला के पास एक्सीडेंट होने पर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक को जोली ग्रांट हॉस्पिटल भिजवाया गया है। दोनो वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाया गया है।
बताया गया कि, कुआंवाला में डोईवाला की ओर से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को देहरादून की ओर से रॉन्ग साइड जा रही मैक्स वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने घटनास्थल के 03 किलोमीटर के रेडियस का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त 03 km के रेडियस को Traffic Calming Measures बनाया गया। जिसमे समुचित स्थानों पर रंबल स्ट्रिप/ बैरियर/ डिवाइडर /कैटआई आदि सड़क सुरक्षा संबंधी उपकरणों को स्थापित किए जायेंगे।
इसके अंतर्गत उक्त 03 km की रेडियस में 01 साल के लिए एक्सीडेंट मामलों को शून्य रखे जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर यातायात पुलिस निरंतर कार्यवाही करेगी और संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाहियों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।