उत्तराखण्ड

देहरादून हाफ मैराथन 2024 (11वां संस्करण) में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम

देहरादून: थ्रिल ज़ोन द्वारा आज देहरादून हाफ मैराथन 2024 (11वां संस्करण) का आयोजित किया गया। जिसका फ्लैग-ऑफ सुबह 5:30 बजे आई टी पार्क, सहस्त्रधारा रोड हुआ। इस वर्ष थीम “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” है जो कि साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का हिस्सा है और इसका उद्देश्य ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

देहरादून हाफ मैराथन 2024 (11वां संस्करण) के आयोजक और थ्रिल जोन के संस्थापक पी सी कुशवाह ने बताया कि आज की देहरादून हाफ मैराथन 2024 चार कैटेगरी में में देश भर से आये 1200 महिला और पुरुष धावकों ने 21 कि. मी. फास्टस तथा 10 कि. मी. फास्टस कैटेगरी में भाग लिया।

21 कि. मी. फास्टस पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता सतपाल जी रहे जिन्होंने 1 घंटा 22 मिनट और 23 सेकंड में यह मैराथन पूरी की। दूसरे नंबर पर रहे अंकुर शर्मा ने 1 घंटा 23 मिनट और 16 सेकंड तथा तीसरे नंबर पर रहे गुलाब सिंह ने 1 घंटा 29 मिनट और 52 सेकंड में अपनी रेस पूरी करी।

21 कि. मी. फास्टस महिला वर्ग में प्रथम विजेता मेडेलिन रही जिन्होंने 1 घंटा 51 मिनट और40 सेकंड में यह मैराथन पूरी की। दूसरे नंबर पर रही शालू डुडेजा ने 2 घंटा 14 मिनट और 16 सेकंड तथा तीसरे नंबर पर रही प्रीति ने 2 घंटा 15 मिनट और 27 सेकंड में अपनी रेस पूरी करी।

10 कि. मी. फास्टस पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता प्रेमपाल सिंह रहे जिन्होंने 39 मिनट और 12 सेकंड में यह मैराथन पूरी की। दूसरे नंबर पर रहे जयंत रावत ने 39 मिनट और 49 सेकंड तथा तीसरे नंबर पर रहे अनंत रावत ने 39 मिनट और 55 सेकंड में अपनी रेस पूरी करी।

10 कि. मी. फास्टस महिला वर्ग में प्रथम विजेता पामेला बहल रही जिन्होंने 57 मिनट और 20 सेकंड में यह मैराथन पूरी की। दूसरे नंबर पर रही अलका जगदीश ने 1 घंटा 1 मिनट और 44 सेकंड तथा तीसरे नंबर पर रही पूजा गुसाईं नेगी ने 1 घंटा 2 मिनट और 8 सेकंड में अपनी रेस पूरी करी।

देहरादून हाफ मैराथन 2024 के सहयोगी पार्टनर के जीविसा वेलनेस और भारत फर्नीचर रहे और साइनोटेक, टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में इसमें शामिल है थे। मैराथन के तकनीकी निदेशक नरेश सिंह नयाल जी थे जिन्होंने कार्यक्रम का प्रबंधन कुशलता पूर्वक किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!