उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस में 1521 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, UKPSC में जारी किया नोटिफिकेशन

UKPSC Uttarakhand Police Constable Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल के फिजिकल एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षा प्रस्तावित की गई है।

बता दें कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तमाम भर्तियों में गड़बड़ी सामने आने के बाद बाकी परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दे दी गई थी। इन भर्तियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती भी शामिल है। हालांकि इस परीक्षा की शारीरिक दक्षता संपन्न हो चुकी थी, ऐसे में केवल लिखित परीक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को दी गई है।

1521 पदों वाली इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 01 लाख 30 हजार 426 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि, आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में चयन प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक / लेखपाल, वन आरक्षी एवं सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक आदि विभिन्न पदों के लिये विस्तृत रिक्ति विज्ञापन माह अक्टूबर 2022 में साप्ताहिक आधार पर जारी किया जाना प्रस्तावित हैं। इन भर्तियों से कुल 3,632 पद भरे जाने हैं। इनमें पुलिस कांस्टेबल (Police Constable Recruitment) के 1521 पद, पटवारी-लेखपाल के 554 पद, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक के 663 पद शामिल हैं।

पुलिस कॉन्स्टेबल फिजिकल एग्जाम का परिणाम देखिए पूरी सूची:

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!