उत्तराखण्ड

ऑनलाइन गेमिंग व ट्रेडिंग की लत ने नाबालिग को बनाया चोर, अपने ही घर में बनायी चोरी की योजना, पुलिस ने किया खुलासा

  • गोपेश्वर में हुई आभूषण चोरी की गुत्थी को सुलझा कर चमोली पुलिस ने 03 नाबालिगों को आभूषण एवं नगदी के साथ लिया अपने संरक्षण में
  • पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में चोरी के शत-प्रतिशत माल की बरामदगी कर 48 घन्टे में किया चोरी का खुलासा 

गोपेश्वर : थाना गोपेश्वर पर 31 अक्टूबर 2024 को वादिनी चम्पा गै़रोला निवासी विवेकानन्द कॉलोनी तल्ला नैग्वाड गोपेश्वर द्वारा आकर सूचना दी गयी कि वादिनी 29 अक्टूबर 2024 को अपनी पुत्री से मिलने देहरादून गयी थी। 30 अक्टूबर 2024 को समय 11.00 बजे वादिनी की किरायेदार द्वारा फोन पर उन्हें सूचना दी कि गोपेश्वर में स्थित उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा है। जिससे बाद वे देहरादून से गोपेश्वर पहुँची तो देखा की घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है व उनकी सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर का ताला तोडकर आभूषण चोरी कर लिये गए व उनके अपने कीमती आभूषण जो एक छोटी अटैची में रखे थे वो भी गायब है। जिनकी कीमत लगभग 35-40 लाख रूपये है।

वादिनी की तहरीर के आधार पर 31 अक्टूबर 2024 को थाना गोपेश्वर में तत्काल मु0अ0सं0- 25/24, धारा-305,331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए चोरी की घटित घटना का तत्काल अनावरण व चोरी में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अवाश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेशानुसार चोरी का खुलासे करने हेतु संजय गर्ब्याल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली के महत्वपूर्ण एवं सफल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीमों द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर विस्तृत प्रचार-प्रसार किया गया। गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत सुरागरसी पतारसी की गई तथा क्षेत्र में अपराध करने वाले अभियुक्तों के सम्बन्ध में मालूमात करने के साथ ही सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम की सहायता ली गयी।

सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच करने पर पुलिस टीम को घटना के समय एक संदिग्ध वाहन दिखायी दिया, जिसके पश्चात उक्त वाहन के संबंध में जानकारी जुटायी गयी तथा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी  सहयोग के आधार पर आज 02 नवम्बर 2024 को पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में संलिप्त 02 नाबालिगों को वाहन संख्या-UK11B5911 (टाटा नेक्सोन) सहित बालखिला चमोली से अपने संरक्षण में लिया गया।

नाबालिगों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वादिनी का नाबालिग पुत्र ही उक्त घटना का मास्टरमांइड है, जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा वादिनी के नाबालिग पुत्र को देहरादून से संरक्षण में लेते हुए जनपद चमोली लाया गया। जिसके द्वारा बताया कि वो लम्बे समय से ऑनलाइन गेमिंग तथा ट्रेडिंग व मंहगे खर्चे करने का शौकीन है। जिसके लिए उसके द्वारा काफी लोगों पैसे उधार लिए गए थे, उक्त चोरी की घटना में संलिप्त एक नाबालिग से भी उसके द्वारा 50,000/-रू0 उधार लिए गए थे व अन्य लोगों द्वारा भी उस पर लगातार पैसे वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था। कर्जे से छुटकारा पाने के लिए नाबालिग द्वारा अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनायी गयी, जिसमें उसके द्वारा अपने 02 नाबालिग दोस्तों को यह लालच देकर यह कहकर शामिल कर लिया गया कि उसके घर पर उसकी माँ और दादी के लाखों के गहने है, जिन्हें चोरी कर ऊंचे दाम पर बेचकर वे काफी मुनाफा कमा सकते है। दिनांक 29.10.24 को जब उसकी माँ देहरादून चली गयी तथा घर में कोई नहीं था तो इस मौके फायदा उठाकर नाबालिग द्वारा दिनांक 29/30.10.24 की रात्रि को अपने दोस्तों को फोन कर घर खाली होने के संबंध में बताया गया व अपने घर की दीवार फांद कर घर की अन्दर जाने व मुख्य दरवाजे की चाबी व स्टोर रूम के लॉकर में रखें अपनी दादी व अटेची में रखें अपने माँ के गहनों के बारे में जानकारी दी, जिसके पश्चात दोनों नाबालिगों द्वारा ताला तोडकर स्टोर रूम के लॉकर व अटेची में रखें गहनों की चोरी की गयी एवं फरार हो गए। चोरी की घटना के सफल अनावरण पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस टीम को ₹10000 का ईनाम देने की घोषणा की गई है।

बरामद माल

  1. एक गुलबन्द
  2. पीली धातु का पीली लाल डोरी लगा हार – 01
  3. पीली धातु का हार महरून डोरी लगा – 01
  4. मंगलसूत्र पीली धातु – 01
  5. सफेद मोती बडी माला – 01
  6. सफेद मोती छोटी माला – 01
  7. दोहरी चेननुमा पीली धातु का हार – 01
  8. पीली धातु की चेन सफेद मोती लगे – 01
  9. पीली धातु की चेन मय पीली धातु का पेंडल लगा – 01
  10. पीली धातु की चेन (दो फूलनुमा डिजाइनदार बनी) – 01
  11. पीली धातु की चेन (काली मोती लगी मय गोल पेंडल) – 01
  12. पीली धातु की चेन (वी सेप पेंडल) – 01
  13. पीली धातु की छोटी चेन – 01
  14. सफेद मोती की माला मय पीली धातु का पेंडल – 01
  15. पीली धातु के झुमरनुमा झुमके – 01 जोडी
  16. पीली धातु के झुमरनुमा झुमके लटकन सहित – 01 जोडी
  17. पीली धातु के टॉप्स लटकन सहित -01 जोडी
  18. पीली धातु का पेंडल (हनुमान जी की मुख  की आकृत्ति का) – 01
  19. पीली धातु का पेंडल (ऊँ की आकृत्ति का) – 01
  20. पीली धातु का पेंडल (दुर्गा माता की तस्वीरनुमा) – 01
  21. पीली धातु की कान की बाली (बडी) – 01 जोडी
  22. पीली धातु की कान की बाली मय लटकन  (छोटी) – 01 जोडी
  23. पीली धातु की कान की बाली (छोटी) – 01 जोडी
  24. पीली धातु की गुलाब की आकृत्ति के कान के टॉप्स – 01 जोडी
  25. पीली धातु के कान के टॉप्स मोती जड़े – 01 जोडी
  26. पीली धातु के कान के टॉप्स सफेद छोटे मोती जड़े – 01 जोडी
  27. पीली धातु के कान के टॉप्स सफेद मोती जड़े – 01 जोडी
  28. पीली धातु के एयर पिन – 01 जोडी
  29. सफेद मोती के टॉप्स -01 जोडी
  30. पीली धातु की कान की बाली गोल आकृत्ति की – 01 जोडी
  31. पीली धातु की कान की पतली बाली – 01 जोडी
  32. पीली धातु की अगूंठी – 06
  33. सफेद धातु की पीली नगजडी अंगूठी – 01
  34. पीली धातु का मांगटीका – 01
  35. पीली धातु का ब्रैसलेट – 01
  36. पीली धातु के कंगन – 03 जोडी
  37. पीली धातु के कंगन रंग बिरंगे नग जड़े  – 01 जोडी
  38. पीली धातु की नथ – 01
  39. सफेद धातु के सिक्के जिन पर “ राजकुमारी एवं मोहन प्रसाद गै़रोला की तरफ से सप्रेम भेंट” लिखा है। – 03
  40. सफेद धातु की पायल – 01 जोडी
  41. वाहन संख्या-UK11B5911 (टाटा नेक्सोन)

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक कुलदीप रावत (थानाध्यक्ष गोपेश्वर)
  2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र पन्त (कोतवाली ज्योतिर्मठ)
  3. उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी (कोतवाली कर्णप्रयाग)
  4. उपनिरीक्षक अनिल बिन्जौला (थाना गोपेश्वर)
  5. उपनिरीक्षक मीता गुसाई (थाना गोपेश्वर)
  6. उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला (थाना नन्दानगर)
  7. हेड कांस्टेबल महेन्द्र (थाना गोपेश्वर)
  8. हेड कांस्टेबल गिरीश (थाना गोपेश्वर)
  9. हेड कांस्टेबल विवेक (थाना गोपेश्वर)
  10. हेड कांस्टेबल नरेश पाल (थाना गोपेश्वर)
  11. आरक्षी रविन्द्र (थाना गोपेश्वर)
  12. आरक्षी सचिन(थाना गोपेश्वर)
  13. आरक्षी कृष्णा भण्डारी (कोतवाली चमोली)
  14. आरक्षी संजयपाल (थाना गोपेश्वर)
  15. आरक्षी धर्मेन्द्र (थाना गोपेश्वर)

एसओजी टीम

  1. उपनिरीक्षक प्रमोद खुगशाल (प्रभारी एसओजी चमोली)
  2. हेड कांस्टेबल अंकित पोखरियाल (एसओजी)
  3. आरक्षी आशुतोष तिवारी (एसओजी)
  4. आरक्षी राजेन्द्र रावत (एसओजी )
  5. आरक्षी रविकान्त (एसओजी)
  6. युनुस बेग (एसओजी)
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!