उत्तराखंड

उत्तराखंड कैबिनेट फैसले के बाद संविदा नौकरी प्रक्रिया में ये बदलाव.. ज्यादा मौकों व पारदर्शिता के साथ मिलेंगे ये लाभ..

Jobs in uttarakhand 2022: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है, जिससे युवाओं को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही नौकरी के अधिक मौके मिलेंगे और उपनल की तरह पूर्व सैनिक व उनके आश्रित होने की अनिवार्य शर्त की भी जरूरत नहीं रहेगी।

Samvida Jobs In Uttarakhand 2022:

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में पिछले दिनों सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद अब सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए एनआईसी की मदद से वेबसाइट तैयार की जा रही है। ऐसे में अब संविदा पर नौकरी के लिए बेरोजगारों को सेवायोजन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। उन्हें शैक्षिक योग्यता, पते आदि की जानकारी देने के साथ संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

वेबसाइट पर पंजीकरण में दिया गया यह पूरा डाटा सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन को रिक्त पदों की संख्या भेजेगा तो उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नामों की लिस्ट तैयार हो जाएगी। यह सूची विभाग को जाएगी और चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!