Monday, April 28, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

जिला आबकारी अधिकारी चमोली को किया गया मुख्यालय अटैच, इनको मिला चार्ज..

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी/सहायक आबकारी आयुक्त दुर्गेश त्रिपाठी को स्वास्थ्य कारणों के चलते कार्यमुक्त कर दिया है। आदेश के अनुसार, उनकी अनुपस्थिति की अवधि तक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 चमोली के अराधना रावत को जिला आबकारी अधिकारी/सहायक आबकारी आयुक्त, चमोली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस संबंध में आबकारी आयुक्त, उत्तराखंड के कार्यालय से आदेश संख्या 247/आ०आ०यू०-एस०टी०ओ०/अतिनियम/स०आ०आ०/2024-25 जारी किया गया। आदेश के तहत  त्रिपाठी को देहरादून स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश की प्रति आबकारी सहायक सचिव, उत्तराखंड शासन, चमोली जिला अधिकारी, अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन, तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!