उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: लोगों से वसूली कर रहा फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा..

देहरादून: राजधानी देहरादून में उत्तराखंड पुलिस के एक फर्जी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। जो वर्दी पहनकर पुलिस के नाम पर ठेली फड वालो और वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। उसके पास से पुलिस का आईडी कार्ड, वर्दी, वॉकी टॉकी, पिस्टल हॉलस्टर आदि बरामद हुए हैं।

मामले के अनुसार, बीते कल 14 मार्च को थाना वसंत विहार चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि, एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली फड वालो और वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है। उक्त व्यक्ति पुलिस की वर्दी धारण किए है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरा नगर उपनिरीक्षक विकसित पवार मय पुलिस बल के उक्त व्यक्ति की तलाश करते हुए शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे। तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी वाहन संख्या uk07 डी पी 9474 से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोक कर चेक किया गया, तो उक्त व्यक्ति ने खुद को उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए पुलिस का आईडी कार्ड प्रस्तुत किया। पोस्टिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

इस दौरान शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने माफी मांगते हुए बताया कि, साहब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं। यह जो कार्ड मेरे द्वारा आपको दिखाया गया है, यह फर्जी है। मैं एक गरीब व्यक्ति हूं, मेरे पास घर चलाने का कोई भी साधन नहीं है। इसलिए मैं पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रोब दिखाकर चलते फिरते ठेली किराए के वाहनों से चेकिंग आदि के नाम पर पैसे वसूल कर अपना खर्चा चलाता हूं।

उक्त व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी 194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष, मूल पता – राम नगर, शिव कॉलोनी, थाना रायपुर जनपद देहरादून बताया।

उक्त व्यक्ति के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए और उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट पेंट बेल्ट, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण में उचित वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 69/2022 धारा 170,171,419,420,468,471 आईपीसी दिनांक 14/03/2022 अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामद माल

1. उत्तराखंड पुलिस का फर्जी पहचान पत्र
2. उत्तराखंड पुलिस पैटर्न सिपाही की वर्दी खाकी जैकेट खाकी पेंट काले रंग की बेल्ट वह काले रंग के जूते
3. एक विजिटिंग कार्ड
4. एक होलस्टर
5. एक प्राइवेट हैंडसेट वॉकी टॉकी
6. कुल 3400 रू.
7. एक स्कूटी एक्टिवा 5G वाहन संख्या UK07 DP9474

पुलिस टीम

1.उप निरीक्षक विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
2. कांस्टेबल 1776 डम्बर सिंह
3.कांस्टेबल 576 रामनारायण

The post उत्तराखंड: लोगों से वसूली कर रहा फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!