देहरादून में दो वाहनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर; 29 वर्षीय युवक की मौत, तीन घायल
देहरादून: राजधानी देहरादून में आज ट्रक और डंपर की आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और डंपर चालक डंपर में ही फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वही इस हादसे में ट्रक सवार तीन व्यक्ति घायल हुए हैं.
पुलिस के अनुसार, आज सोमवार को सुबह करीब 04:50 बजे थाना नेहरु कोलोनी को सूचना मिली कि, बाईपास रोड के निकट नीलाय हिल्स के पास एक ट्रक और एक डम्पर की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमे ट्रक में सवार 03 व्यक्ति घायल हो गए और डम्पर का चालक डम्पर में ही फंस गया है.
इस सूचना पर थाना नेहरु कोलोनी से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुँचकर पुलिस ने तत्काल घायलों और डम्पर में फंसे चालक को उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने डम्पर चालक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान उस्मान पुत्र इमरान, निवासी- रामपुर शंकरपुर, थाना सहसपुर देहरादून, उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई.