उत्तराखण्ड

IAS IPS Transfer in Uttarakhand : उत्तराखंड में 06 आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर, इन जिलों के बदले डीएम और एसएसपी

IAS IPS Transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। सरकार ने 3 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को बदला है। साथ ही एसएसपी भी बदले गए हैं। इनमे 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अंकिता भंडारी मर्डर केस के एक महीने बाद सरकार ने पौड़ी गढ़वाल के जिला मजिस्ट्रेट (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को हटा दिया है।

/

देखिए पूरी सूची:

आईएएस आशीष कुमार चौहान को जिलाधिकारी बॉडी बनाया गया है।
आईएएस विजय कुमार जोगदंडे को पौड़ी जिलाधिकारी से हटाकर बाध्य प्रतीक्षा रखा गया है।
आईएएस रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है।
आईएएस अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तराखंड में 04 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, 03 जिलों के डीएम बदले। शासन ने जारी किए आदेश।#bharatjan #भारतजन #uttarakhand pic.twitter.com/U9zr9yFwei

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 28, 2022

वहीं आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी बनाया गया है।
आईपीएस यशवंत सिंह को एसएसपी पौड़ी से हटाकर बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।

उत्तराखंड में 02 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर। पौड़ी के एसएसपी बदले गए।#उत्तराखंड #uttarakhandNews pic.twitter.com/uZsiIyrmKH

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 28, 2022

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!