Wednesday, March 12, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की समीक्षा बैठक, तैयारियां जल्द पूरी करने के दिए निर्देश

ऊखीमठ: 2025 की केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री तथा जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को विकासखंड ऊखीमठ में अधिकारियों, होटल संचालकों, विभिन्न व्यापारी संगठनों एवं आम जनता के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन किया गया और सभी संबंधित विभागों को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम भारत के 11 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई और परिवहन से जुड़ी सभी तैयारियां उच्च स्तर पर होनी चाहिए। बैठक के दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यह भी कहा कि केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में घोड़े-खच्चर यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को पहुँचाने का कार्य करते हैं। ऐसे में घोड़े-खच्चरों के लिए भी रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की जाए और किसी भी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उपचार किया जाए। प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय लोगों की आजीविका भी जुड़ी हुई है, इसलिए सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को यात्रा व्यवस्थाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटकों को पहाड़ी संस्कृति और स्वाद का अनुभव हो सके।

बैठक में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा प्रबंधन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सभी विभागों को समय से पूर्व अपनी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष यात्रा मार्ग को अधिक सुगम बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएँ लागू की जा रही हैं। इसके लिए यात्रा मार्ग पर स्थानीय व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है, यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता मिल सके,पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर कचरा प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

स्थानीय व्यापारियों सहित क्षेत्रीय निवासियों ने बैठक में मांग की कि सड़कों में जहां-जहां गड्ढे हैं, उन्हें शीघ्र मरम्मत किया जाए। साथ ही, होटल पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए।घोड़े-खच्चरों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। कूड़ा निस्तारण और शौचालय सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। इसके अलावा, यात्रा पड़ावों पर विभिन्न स्थानों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित की जाए। समय पर डेंजर ज़ोन की पहचान कर वहां आवश्यक उपचारात्मक कार्य किए जाएं। सभी उपस्थित लोगों ने एकमत होकर केदारनाथ में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, प्रशासक जिला पंचायत अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ क़ुब्जा धर्मवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी विशेश्वरी देवी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौन्डे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी. एस. खाती, उप वन संरक्षक कल्याणी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, खंड विकास अधिकारी उखीमठ अनुष्का एवं जनपद के अन्य समस्त अधिकारी, व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!