गोपेश्वर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को राइका गोपेश्वर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। जिले में कुमारी वैष्णवी को कोविड की पहली डोज लगी। पहले दिन 5377 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 15 से 18 के वे बच्चे जिनका जन्म जनवरी 2008 से पहले हुआ है उनका टीकाकरण किया जा रहा है। सभी से इसका प्रचार प्रसार करने की अपील की ताकि बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण हो सके। सभी नागरिकों, पर्यटकों को सोशल डिस्टेशिंग तथा मास्क पहनने का अनुरोध किया। और बताया कि बाहर से आने वालों की जनपद बार्डर पर कोविड सर्टिफिकेट जांच व रेण्डम टेस्टिंग की जा रही है।
अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा0 उमा रावत ने बताया कि पहले चरण में जिले में 27743 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। जो हम एक सप्ताह में पूर्ण कर लेंगे। सोमवार को 56 साइटो पर टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही कहा कि हमारे पास टीके पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हैं।