उत्तराखंड

भाजपा में शामिल हो चुके हैं अब तक कई नेता, लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का मनोबल हाई, सीएम धामी की लोकप्रियता का बढ़ता ग्राफ भी बन सकता है जीत की गारंटी

देहरादून। देश भर में जहां कई विधायक अपनी विधायकी दाव पर लगाकर एनडीए गठबंधन में शामिल हो रहे हैं,तो वहीं उत्तराखंड में भी भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी तैयारी में पूरी तरीके से लीड लेती हुई नजर आ रही है, भाजपा का कार्यकर्ता जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग चुका है तो वही पार्टी हाई कमान के द्वारा तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है जबकि कांग्रेस अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी उत्तराखंड में नहीं कर पाई है। लेकिन उम्मीदवारों के नाम के ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है पौड़ी लोकसभा सीट से 2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है भाजपा में शामिल होने की उनकी चर्चाएं अब जोर पकड़ने लग गई है जिसे समझा जा रहा है कि उत्तराखंड में भाजपा का जनाधार लोकसभा चुनाव में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है,और अब तक जहां कई पूर्व विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार जो पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं उन्हें भाजपा ने अपने दल में शामिल किया है तो वहीं मनीष खंडूरी भी जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उत्तराखंड में जो भी नेता इन दोनों शामिल हो रहे हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और धाकड़ धामी के कामों से प्रभावित होने की बात कर रहे हैं।

धाकड़ धामी के बड़े फैसलों की मुरीद कुई नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता तो जहां उत्तराखंड की जनता में नजर आती है वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता भी लगातार उत्तराखंड में जनता के बीच बढ़ती हुई नजर आ रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इन दिनों जिस तरीके से जिलों का भ्रमण किया गया है और बड़ी तादाद में आम जनता मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना कर रही है उसे लगता है कि एक मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का ग्राफ जनता के बीच तेजी से और ऊपर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है धाकड़ धामी ने जिस तरीके से कई ऐतिहासिक फैसला भी लिए हैं उनमें चाहे समान नागरिक संहिता हो सख्त नकल विरोधी कानून हो या फिर महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 फ़ीसदी आरक्षण हो,राज्य आंदोलनकारियों के 10% आरक्षण का मामला हो, तमाम कई ऐसे जनहित से जुड़े फैसले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिए हैं जो आम जनता की जुबान पर सुर्खियां बटोरते हैं और मुख्यमंत्री की सराहना भी आम जनता की जुबान पर होती है ऐसे में उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट यदि भाजपा जीत जाती है, तो यह भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए एक उपलब्धि के रूप में होगी और आम जनता की मोहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों पर भी होगी।

कई और नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों पर कई नेता पार्टी का दमन थाम चुके हैं और कई और नेता भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं आने वाले दिनों में कई और नेताओं को भी पार्टी में शामिल कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!