Thursday, November 21, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

युवा महोत्सव को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने दी जानकारी, लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति, पवनदीप राजन भी बिखेरेंगे आवाज का जादू

देहरादून। आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने राजधानी देहरादून में प्रेस वार्ता कर शहर में होने वाले “युवा महोत्सव” के बारे में जानकारी दी ।

रेखा आर्या ने कहा कि देहरादून में 9 नवंबर की शाम से युवा महोत्सव का आग़ाज़ होने जा रहा है जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह महोत्सव 9 से 14 नवंबर तक राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में चलेगा।

युवा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 09 नवंबर को सांय 6:00 बजे किया जाएगा। खेल मंत्री के मुताबिक, चूंकि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है इसलिए ‘युवा महोत्सव’ कि थीम में राष्ट्रीय खेल भी शामिल किए गए हैं। इसके अंतर्गत महोत्सव के पहले दिन मलखंब और पिट्ठू जैसे खेल प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि लोगों को खेलों और विशेषकर हमारे देसज खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा महोत्सव की इस वर्ष की थीम इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस पर आधारित है जिसके लिये महोत्सव में स्पोर्ट्स साइंस की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसका लाभ यह होगा कि हमारी युवा पीढ़ी को खेल और विज्ञान का समग्र ज्ञान प्राप्त हो सकेगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवा महोत्सव में 10 नवम्बर के बाद अगले चार दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें गायक पवनदीप राजन, पांडवास बैंड, मीना राणा, विवेक नौटियाल समेत कई अन्य लोक कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।

युवा महोत्सव में खानपान को भी विशेष स्थान दिया गया है और खासतौर पर पहाड़ी व्यंजनों कि व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई स्पोर्टिंग ऐक्टिविटीज़ भी रखी गई हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा यह महोत्सव का समापन बाल दिवस यानी 14 नवंबर को होगा और राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु रखी गई ऑनलाइन ऑफ़लाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी उसी दिन पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।

मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक युवा महोत्सव को एक उद्देश्यपरक और मनोरंजन से परिपूर्ण कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया गया है जिसमें सांस्कृतिक, तकनीक व वैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर और स्टार्टअप की जानकारियों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा।

इस पत्रकार वार्ता के दौरान निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल समेत तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!