उत्तराखंड

उत्तराखंड: IAS और PCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; IPS व PPS अधिकारियों के हुए तबादले; देखिए पूरी सूची..

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शासन ने आज दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के दायित्वों में बदलाव किया है. साथ ही तीन आईपीएस व एक पीपीएस अधिकारी के स्थानांतरण किए गए हैं.

  • सचिव वित्त, निर्वाचन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दायित्व देख रहीं आईएएस अधिकारी सौजन्या से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व वापस लेकर उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा दे दिया गया है. उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे.
  • सचिव औद्योगिक विकास, औद्योगिक विकास (खनन) तथा आयुष एवं आयुष शिक्षा का दायित्व देख रहे आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पांडेय को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व भी सौंप दिया गया है.
  • डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर व उप सचिव मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, खटीमा का दायित्व संभाल रहे पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर चम्पावत के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
  • पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी आइपीएस प्रदीप कुमार राय को अल्मोड़ा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  • अब तक पुलिस अधीक्षक जीआरपी, हरिद्वार के पद पर तैनात आइपीएस अर्पण यदुवंशी को पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है.
  • आइपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अपराध, हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है. अब तक वह इसी पद पर ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात थे.
  • हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अपराध के पद तैनात पीपीएस अधिकारी मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के पद पर भेजा गया है.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!