Friday, December 27, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

अब दिसम्बर में होगी उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता, विधानसभा सत्र के कारण हुआ बदलाव

Uttarakhand News: सचिवालय परिसर स्थित एफआरडीसी भवन में शुक्रवार को ‘उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब’ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान 29 नवंबर से आहूत होने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कारण क्लब ने अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया।

विदित हो कि, सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता 26, 27 एवं 28 नवम्बर, 2022 को आयोजित की जानी थी, लेकिन विधान सभा सत्र के कारण सत्र में कार्मिकों की व्यस्तता के दृष्टिगत यह प्रतियोगिता अब 17-19 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि, क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली यह एक प्रतिष्ठित बैडमिण्टन प्रतियोगिता है, जो राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों हेतु आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में राज्य में स्थित केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों एवं निगम/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। प्रतियोगिता में टीम इवेंट, युगल एवं एकल वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे और “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर कुल 32 प्रतिभागी टीम का चयन इस प्रतियोगिता हेतु किया जाना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अन्तिम तिथि 05 दिसंबर 2022 निर्धारित की गयी है। इस तिथि के उपरांत किसी भी टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी।

इस प्रतियोगिता में विजेता/उप विजेता टीम को नकद ईनामी राशि एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण पर यू-ट्यूब पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेण्टो एवं उपहार भी प्रदान किये जायेंगे। पूर्व में आयोजित बैठक में क्लब द्वारा इस वर्ष ईनामी राशि को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया था।

ईनामी राशि निम्नवत् रखी गयी है:-

01 विजेता-टीम इवेंट 25,000/-(रू0 पच्चीस हजार)
02 उप विजेता-टीम इवेंट 20,000/-(रू0 बीस हजार)
03 उप विजेता (द्वितीय)-टीम इवेंट 15,000/-(रू0 पन्द्रह हजार)
04 विजेता-ओपन सिंगल 3,000/-(रू0 तीन हजार)
05 उप विजेता-ओपन सिंगल 2,000/-(रू0 दो हजार)
06 विजेता-ओपन डबल 4,000/-(रू0 चार हजार)
07 उप विजेता-ओपन डबल 3,000/-(रू0 तीन हजार)
कुल योग 72,000/-(रू0 बहत्तर हजार)

बैठक का संचालन क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष, महावीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, संयुक्त सचिव, जेपी मैखुरी एवं संजय जोशी, अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता के संयोजक एसएस सजवाण, प्रधान संपादक भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर सिंह नेगी, संदीप कुमार, राजीव नयन पाण्डेय, डॉ आशीष कुमार मिश्र, रमेश सिंह बर्त्वाल, सोनिया मलिक एवं रंजना उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!