Tuesday, November 12, 2024
Latest:
अपराधउत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड परिवहन निगम (रोडवेज) की बस के चालक व परिचालक के साथ मार पिटाई करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनाँक: 19-08-2024 को वादी रमेश तोमर पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम पटियाना थाना कालसी देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनाँक 19-08-2024 को वादी द्वारा देहरादून डिपो की बस संख्या: यू0के0-07-पीए-2878 का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिये किया जा रहा था। शाम के समय लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास अत्यधिक जाम के कारण चालक द्वारा बस कच्चे में एक साइड उतार कर खडी की हुई थी, दूसरी साइड में वाहन कई लाइनों में चल रहे थे। तभी अचानक सामने से एक कार संख्या: यू0के0-07-ओटी-6433 के चालक द्वारा रोंग साइड से आकर बस के ठीक सामने लगा दी और कार के चालक द्वारा बस के चालक को बस को पीछे हटाने को कहा गया, किन्तु जाम के चलते बस चालक द्वारा बस को पीछे हटाने से मना कर दिया, जिसको लेकर कार सवार व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गयी, जिससे बस का चालक तथा परिचालक दोनों घायल हो गये। दी गई तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 241/2024 धारा 191(2)/ 191(3) /121(2) /132/ 352/ 351 (2), (3) भारतीय न्याय संहिता बनाम शाहनवाज व अन्य पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो/वीडियो तथा चश्मदीदों व स्थानीय व्यक्तियों के बयानो तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनाँक 21-08-2024 को घटना में शामिल तीन अभियुक्तों 01. तौहिद उर्फ मोबिन 02. आसिक तथा 03. आमिर को लांघा रोड़ से गिरफ्तार किया गया, घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*

1- तौहिद उर्फ मोबिन पुत्र महबूब निवासी घमोलो थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 24 वर्ष
2- आसिक पुत्र आबिद निवासी लांघा रोड़ घमोलो थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 19 वर्ष
3- आमिर पुत्र मौ0 हसन निवासी घमोलो खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष

*पुलिस टीम:-*

1- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा
2- उ0नि0 अमित कुमार
3- कानि0 नरेश पन्त
4- कानि0 सन्दीप कुमार
5- कानि0 प्रविन्द्र कुमार
6- कानि0 सन्दीप कुमार
7- कानि0 विकास त्यागी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!