उत्तराखंड सचिवालय में आमजन से मुलाकात को लेकर बड़ा फैसला, देखिए आदेश..
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने आज जनसमस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। सचिवालय में अब सोमवार का दिन ‘नो मीटिंग डे’ होगा। इस दिन शासन, सचिवालय की कोई भी बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। इस दिन सचिवालय में अफसर जनप्रतिनिधियों व आम जनता की समस्याएं सुनेंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी किए।
आदेश के अनुसार, उत्तराखंड शासन के अधिकारी प्रत्येक सोमवार को जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे। इसके लिए प्रत्येक सोमवार को सचिवालय में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्रक्रियाओं के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टाफ द्वारा आगमन तक पर्ची के आधार पर भी जारी किए जा सकेंगे। यह व्यवस्था केवल सोमवार को ही मान्य होगी, अन्य दिनों के लिए पूर्व की व्यवस्था लागू होगी।
देखिए आदेश: