उत्तराखण्ड

रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट की स्नातक सोनाक्षी ने पेश किया “ज़ात” मूर्तिकला प्रदर्शनी

देहरादून: ब्रिटिश काउंसिल, कस्तूरबा गांधी मार्ग की गैलरी में “ज़ात” प्रदर्शनी पेश की जाएगी, जो सोनाक्षी की एक गहरी और प्रभावशाली मूर्तिकला कृति है। यह प्रदर्शनी मां-बेटी की पीढ़ियों की यादों को पारिवारिक चीज़ों, धातु और उनके अर्थों के ज़रिए सामने लाती है। यह प्रदर्शनी 11 जून से 31 जुलाई 2025 तक स्टडी यूके: क्रिएटिव कनेक्शन्स II के हिस्से के रूप में चलेगी।
आगरा में जन्मी और अब लंदन में रहने वाली सोनाक्षी चतुर्वेदी अपनी पेंटिंग, इनैमलिंग और रत्नों की जानकारी को मिलाकर यह सवाल उठाती हैं कि महिलाओं की कहानियां कैसे याद रखी जाती हैं—या जानबूझकर भुला दी जाती हैं। यह प्रदर्शनी दुल्हन, मां और दादी जैसे पारंपरिक रोल्स पर सवाल उठाती है और भारतीय उपमहाद्वीप की हस्तकला परंपराओं में छिपी अनकही इच्छाओं को उजागर करती है।

2024 में मशहूर रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से ज्वैलरी और मेटल में एमए पूरा करने वाली सोनाक्षी नई पीढ़ी की कलाकार हैं, जो पुरानी हस्तकला को आधुनिक कला के साथ जोड़ रही हैं। रत्न विशेषज्ञ होने के साथ-साथ इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स (संस्कृति मंत्रालय) में शोधकर्ता के रूप में उनका अनुभव उन्हें दक्षिण एशियाई समाजों में गहनों और विरासत के सांस्कृतिक मायने समझने की गहरी समझ देता है।

सोनाक्षी बताती हैं, “ज़ात की शुरुआत मेरी अपनी पुरानी यादों को सहेजने के लिए हुई थी, लेकिन यह जल्द ही एक तरह का दावा बन गया—उन पारिवारिक चीज़ों को खोजने का, जिनमें उन महिलाओं का चुपके से किया गया विरोध छिपा था, जिन्हें सिर्फ़ मां, दुल्हन या दादी के रूप में जाना गया। अपनी मूर्तियों के ज़रिए, मैं मां-बेटी की विरासत को चीज़ों की यादों के रूप में सहेजती हूं—ताकि आने वाली पीढ़ियों की महिलाएं उन्हें सिर्फ़ उनके रोल्स से नहीं, बल्कि उनकी ख्वाहिशों, आज़ादी और आवाज़ के साथ जानें।”

“ज़ात” का मतलब है अपनी असली पहचान। इस प्रदर्शनी में आने वाले लोग पीतल, सफेद धातु, कोल्ड इनैमल, रेज़िन-बेस्ड इनैमल और रत्नों से बनी मूर्तियों को देखेंगे, जो कलाकार की दादी के शादी के सामान से प्रेरित हैं। बाहर से ये मूर्तियां पुरानी, मैटेलिक और सादी लगती हैं—जो परंपराओं और घरेलू ज़िम्मेदारियों के बोझ को दिखाती हैं। लेकिन अंदर से ये रंग-बिरंगे, चटकीले और सपनीले रंगों से भरी हैं—जो छिपी इच्छाओं, जवानी और व्यक्तित्व की दुनिया को उजागर करती हैं। ये अलग-अलग सतहें उन पीढ़ियों की महिलाओं की कहानी कहती हैं, जिन्हें सिर्फ़ पत्नी, माँ या दादी के रूप में याद किया गया, लेकिन जिनके अंदर एक रंगीन और जीवंत दुनिया थी। ज़ात इन पारिवारिक चीज़ों से प्रेरित मूर्तियों को यादों के बर्तनों में बदल देता है—जो न सिर्फ़ विरासत को सहेजता है, बल्कि उन अनकही बातों को भी सामने लाता है।
सोनाक्षी चतुर्वेदी का पेशेवर अनुभव जयपुर के द जेम पैलेस, ज़ोया बाय टाटा, हाल ही में ओलंपिया ऑक्शन्स और लंदन में वेदांता द्वारा बनाए गए रिवरसाइड स्टूडियोज़ जैसे बड़े नामों तक फैला है, जिसने उन्हें पारंपरिक भारतीय गहनों और आधुनिक कला की गहरी समझ दी है।

ज़ात” ब्रिटिश काउंसिल की बेस्ट ऑफ ब्रिटिश सीरीज़ का हिस्सा है, जो यूके के उन पूर्व छात्रों को सेलिब्रेट करती है जो दुनिया भर में सांस्कृतिक बातचीत को आकार दे रहे हैं। स्टडी यूके: क्रिएटिव कनेक्शन्स II प्रोग्राम यूके की शिक्षा के वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है, जो कला में नई सोच और सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देता है।
फिलहाल जेम-ए (FGA) के साथ रत्नों की पढ़ाई और यूके के कलाकारों के साथ इनैमलिंग को और बेहतर करते हुए, सोनाक्षी डॉक्टरेट की पढ़ाई करने की योजना बना रही हैं ताकि सांस्कृतिक और लैंगिक पहचान पर अपनी कला को और गहरा सकें और हस्तकला आधारित सांस्कृतिक बातचीत में योगदान दे सकें।

सोनाक्षी एक बहु-आयामी कलाकार, रत्न विशेषज्ञ और शोधकर्ता हैं, जिनका काम औपनिवेशिक दौर के बाद की भौतिक यादों, लैंगिक गहनों और मां-बेटी की विरासत को हस्तकला, धातु कार्य और कहानी कहने के ज़रिए खोजता है। उन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, लंदन (2024) से ज्वैलरी और मेटल में एमए, NIFT बेंगलुरु (2022) से एक्सेसरी डिज़ाइन में B.Des, और IGI दुबई (2022) से ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!