Monday, April 21, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

राज्य में इमरजेंसी ट्रोमा केयर नेटवर्क को स्थापित किये जाने के लिए स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड द्वारा राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन

देहरादून : स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड द्वारा इमरजेंसी ट्रोमा  केयर नेटवर्क को स्थापित किये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं हमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय  के समन्वय से आपात्कालीन स्थिति मे गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज प्रदान किये जाने हेतु उत्तराखंड में ट्रोमा केयर नेटवर्क को स्थापित एवं सुदृण किये जाने के लिए विचार साझा किये गये साथ ही इस संदर्भ में प्रस्तुतीकरण भी दिये गये ।

बैठक के दौरान कार्यकारी निदेशक एस. एच.एस.आर.सी /मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड स्वाति एस भदौरिया द्वारा राज्य में ट्रोमा केयर नेटवर्क और गोल्डन ऑवर के महत्व को ध्यान में रखते हुए साथ ही आपात्कालीन स्थिति में आम व्यक्ति के जीवन को बचाने हेतु  बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए तकनीकी इंटरवेंशन पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि 108 के पास चिकित्सा केंद्रों के मैप मुहैया कराये जाएंगे । निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने  विशेष ट्रोमा ट्रेनिंग के संवेदीकरण और पैरामेडिक्स स्टाफ के ट्रोमा केयर संदर्भ में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने  हेल्थ फैसिलिटीज मैपिंग किये जाने के लिए निर्देश दिये । साथ ही ऐप विकसित किये जाने के निर्देश दिये जिसके अंतर्गत जिस स्थान मे आपात्कालीन स्थिति मे घटना घटित हुई है उस स्थान के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टाफ को पूर्व मे ही अलर्ट प्राप्त हो जाये ताकि प्रभावितों को पूर्व मे ही तैयारी के साथ त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके ।

बैठक मे डॉ. मदन लाल ब्रह्म भट्ट, कुलपति HNB मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी ने कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स एवं धरातल पर कार्यरत समुदाय के मेडिकल के संबंध में  बेसिक ट्रेनिंग को बढ़ावा दिये जाने के बारे में बल दिया गया। इस दौरान डॉ. मधुर उनियाल, एसोसिएट प्रोफेसर ट्रोमा डिपार्टमेंट Aiims द्वारा ट्रोमा केयर नेटवर्क के संबंध में भावी रणनीती साझा की गई तथा AIIMS के माध्यम से SHSRC, उत्तराखंड को इस विषय के संदर्भ में सहयोग प्रदान किये जाने पर जोर दिया। ट्रोमा केयर नेटवर्क बैठक मे डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार एस.एच .एस.आर सी, डॉ. सुनीता टमटा, निदेशक स्वास्थ्य, डॉ. कुलदीप मारतौलिया, नोडल एस.एच .एस.आर सी/सहायक निदेशक, डॉ. हितेंदर सिंह, डॉ. सुजाता, सहायक निदेशक, सेव लाइफ के प्रतिनिधि, एस.एच .एस.आर सी के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!