Sunday, April 20, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, 13 घायल

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य 13 लोग घायल हो गये  हैं.  मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.  हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुँची आईटीबीपी और हर्षिल थाना पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री से बीती देर रात करीब डेढ़ बजे गंगोत्री से हर्षिल की ओर आ रहा टैपो ट्रेवल गंगोत्री धाम से हर्षिल की ओर आ रहा था. गंगोत्री धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपांग आइटीबीपी कैंप के निकट टैपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा. हादसे की सूचना पर 35 वीं वाहिनी आईटीबीपी व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए हर्षिल अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौत हुई है जबकि वाहन चालक सहित 13 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

हादसे में मृतक:

  1. अलका बोटे उम्र 45 साल, पत्नी वेकेटेश, निवासी औरंगाबाद
  2. माधवन

हादसे में घायल:

  1. जितेन्द्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी प्रेमनगर, देहरादून ( वाहन चालक)
  2. सुभाष सिंह राणा पुत्र जटाशंकर उम्र 41 वर्ष निवासी मानपुर उत्तरकाशी
  3. रजनेश सेठी उम्र 40 वर्ष निवासी दिल्ली
  4. उमा पाटिल पत्नी प्रवण पाटिल उम्र 43 वर्ष निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
  5. अर्नव महरोती पुत्र डॉ. अनुप्रिया उम्र 14 वर्ष निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
  6. साक्षी शिदे पुत्र प्रदीप शिदे उम्र 25 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
  7. अर्चना शिदे पत्नी प्रदीप शिदे उम्र 48 वर्ष निवासी औरंगाबाद , महाराष्ट्र
  8. अजय महाजन पुत्र प्रणव औरंगाबाद महाराष्ट्र
  9. अनुप्रिया महर्षि पुत्री सनुप्रिया महर्षि निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
  10. सुधा पवार पत्नी अनिल पवार उम्र 46 वर्ष निवासी पूणे महाराष्ट्र
  11. डा. वकेटश पुत्र डा. गणेश उम्र 43 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
  12. वैशाली पत्नी प्रवीण नायर उम्र 46 वर्ष निवासी अहमदाबाद गुजरात
  13. औरा पुत्र डा. हेमन्त उम्र 10 वर्ष निवासी औरंगाबाद.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!