चमोली में खतरे की जद में आए परिवारों को बांटे त्रिपाल, प्रशासन ने दी ये सलाह..
चमोली: जिले की तहसील थराली के अन्तर्गत आपदा प्रभावित गांव पैनगढ़ के 10 परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को त्रिपाल वितरित किए गए। अतिवृष्टि के कारण इन सभी परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं।
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सलाह दी है कि, वे खतरे की जद में आए अपने भवनों में निवास न करें। बल्कि उनकी सहमति और प्रशासन के सहयोग से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर टैंट में ही निवास करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
इस दौरान तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार सिधवान मौजूद थे।