UKSSSC VDO- VPDO समेत अन्य 02 भर्ती जांच पर एसटीएफ का बयान, सुनिए क्या बोले STF एसएसपी..
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इस धांधली मामले में 10 सरकारी विभाग के कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मी समेत 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच में अब तक 83 लाख रुपए की धनराशि और कई संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली है। एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसी ईडी (ED) से भी इसकी जानकारी साझा की है।
आपको बता दें कि, 900 से ज्यादा पदों वाली इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इसमें धांधली कर कई अभ्यर्थियों के गलत तरीके से चयनित होने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसके जांच के आदेश दिए थे, जिसकी जांच वर्तमान में एसटीएफ कर रही है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, मामले के सभी संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है, इसमें संलिप्तता पाए जाने पर सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं पिछले साल हुई दो और भर्ती परीक्षाओं, सचिवालय रक्षक और कनिष्ठ सहायक ज्यूडिशियरी भर्ती की भी जांच के लिए टीम लगा दी गई है।

