उत्तराखंड शासन ने अवकाश की तारीख में किया बदलाव, अब 28 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस अवकाश

Uttarakhand Holiday: प्रदेश सरकार ने कल 24 नवंबर के अवकाश को लेकर बदलाव किया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड में अब गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर के स्थान पर 28 नवम्बर को रहेगा।

उत्तराखंड में अब गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर के स्थान पर 28 नवम्बर को रहेगा।#bharatjan #उत्तराखंड #uttarakhandHolidayNews pic.twitter.com/fzxWbMogfR

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 23, 2022

Guru Tegh Bahadur martyrdom day 2022 holiday: 28 नवम्बर को अवकाश

उत्तराखंड में इससे पहले गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर 24 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, 24 नवम्बर के स्थान पर अब 28 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को उत्तराखंड के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, उत्तराखण्ड सचिवालय/विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू है, उन कार्यालयों में यह अवकाश लागू नही होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!