उत्तराखंड : कल होगा विधायकों का शपथ ग्रहण, CM फेस का अब भी इंतजार
देहरादून : सीएम के नाम का ऐलान अभी बहले ही नया हुआ हो, लेकिन विधायकों को कल शपथ दिलाई जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के बावजूद भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में होगी।
नवनिर्वाचित विधायकों को कल शपथ दिलाई जाएगी। दिल्ली दौड़ के बाद अब विधायको को कल विधानसभा में सुबह 11:00 बजे से शपथ दिलाई जाएगी। इसकी जानकारी प्रोटेम स्पीकर बनाए गए विधायक बंशीधर भगत ने दी है। सोमवार सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल लेज गुरमीत सिंह (सेनि) प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
The post उत्तराखंड : कल होगा विधायकों का शपथ ग्रहण, CM फेस का अब भी इंतजार appeared first on पहाड़ समाचार.