उत्तराखंड

उत्तराखंड: PCS परीक्षा, एक सीट पर 807, उम्मीदवार, हज़ारों अपसेंट


उत्तराखंड: PCS परीक्षा, एक सीट पर 807, उम्मीदवार, हज़ारों अपसेंट





                           
                       

देहरादून : प्रदेश भर में पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं। स्थिति यह है एक सीट पर 807 छात्र दावेदारी कर रहे हैं।

उत्तराखंड पीसीएस -प्री परीक्षा के लिए युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं। आयोग ने यह परीक्षा 5 साल बाद आयोजित की है। जिसमें एक पद के लिए 807 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा 318 पदों पर भर्ती के लिए की है। इतने पदों के लिए दो लाख 56 हजार 935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पीसीएस-प्री परीक्षा 13 जिलों में 680 केंद्रों पर हुआ।

यह परीक्षा दो सत्रों में हुई। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला छात्रों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चली। सबसे ज्यादा 71 हजार 687 उम्मीदवार देहरादून में हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!