उत्तराखण्ड

VIDEO: उपचुनाव सीट को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने किया खुलासा, जानिए क्या बोले..

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपचुनाव सीट को लेकर खुद सीएम धामी ने खुलासा किया है। अब तक लगातार इसको लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं। कभी सीएम धामी के चम्पावत दौरे को लेकर उनके उपचुनाव सीट (Uttarakhand by-election) को लेकर जोड़ा गया तो कभी देहरादून की कैंट विधानसभा में उनके ‘22 साल पुराना नाता..’ वाले बयान को उनके यहाँ से उपचुनाव लड़ने की अटकलों से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री धामी कहां से उपचुनाव लड़ेंगे और भाजपा हाईकमान कब फैसला लेगा? इस पर आखिरकार सीएम धामी ने खुलासा किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, भाजपा हाईकमान एक-दो दिनों में तय कर देगी कि, वह कौन सी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। सीएम धामी ने कहा कि, कई विधायक उनके के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन हाईकमान ही उपचुनाव के लिए विधानसभा सीट पर मुहर लगाएगी।

गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 47 सीटें जीतीं और स्पष्ट बहुमत हासिल किया। लेकिन सियासी मुकाबले में धामी को अपनी विधानसभा सीट खटीमा से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भाजपा हाईकमान ने उनके चुनाव हारने के बाद भी एक बार फिर उन पर विश्वास जताकर सीएम बना दिया। लेकिन संविधान के अनुच्छेद 164 (4) के तहत उन्हें 06 महीने के भीतर सदन की सदस्यता लेनी होगी। यानि अब उन्हें 6 माह के भीतर उपचुनाव का सामना करना होगा और सीएम बने रहने के लिए चुनाव जीतना भी होगा। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर कई सीटों पर कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि, धामी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ताजपोशी के बाद भाजपा के पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने उनके लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया था। इनमे जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा, चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा और कपकोट से सुरेश गड़िया शामिल हैं, जिन्होंने धामी के उपचुनाव लड़ने के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की। इसके अलावा धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी सीएम पुष्कर के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश का डाली थी। हालाँकि धामी के लिए उपचुनाव का रास्ता साफ करने के लिए कई भाजपा विधायक अपनी सीट से इस्तीफा देने को तैयार बैठे हैं, लेकिन एक विकल्प यह भी माना जा रहा है कि किसी कांग्रेस विधायक से सीट खाली करवाकर धामी लोगों को चौंका सकते हैं। इस दिशा में भी प्रयास किए जाने की चर्चा है।

धामी के उपचुनाव को लेकर फिलहाल भाजपा हाईकमान सभी समीकरणों का बारीकियों से अध्ययन करने करने में जुटा है। डीडीहाट सीट उनके पैतृक गांव वाली सीट होने और यहां से भाजपा को हमेशा जीत के चलते सीएम धामी के लिए ये सीट मुफीद मानी जा रही है। वहीं चंपावत विधानसभा सीट उनकी पिछली विधानसभा खटीमा से लगी हुई सीट होने के इस लिहाज से यह सीट भी उनके लिए सुरक्षित मानी जा रही है। इसके अलावा पिथौरागढ़, कपकोट और लालकुआं सीट से भी उनके उपचुनाव लड़ने की अटकलों का बाजार गर्म है।

The post VIDEO: उपचुनाव सीट को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने किया खुलासा, जानिए क्या बोले.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!