उत्तराखण्ड

VIDEO उत्‍तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां मारा छापा, अधिकारी को कर दिया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला..

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. सुबह करीब 10 बजे मुख्‍यमंत्री के अचानक आरटीओ पहुंचने से हड़कंप मच गया. यहां अनियमितताओं को लेकर उन्होंने तुरंत आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री की ओर से आरटीओ के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

मुख्यमंत्री के छापे के दौरान अधिकारी और कर्मचारी बेहद कम संख्या में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री को आरटीओ कार्यालय में अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद आज हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 80 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इससे नाराज मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया. सुबह दस बजे दफ्तर नहीं पहुंचने वाले कई अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश किए गए. वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों और अफसरों का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. खबर है कि, अभी कई और अफसरों पर गाज गिर सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!