उत्तराखंड: अफवाह फैलाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी NSA की कार्यवाही, पुलिस ने आमजन से की ये अपील..
देहरादून: व्हाट्सएप, फेसबुक समेत तमाम सोशल साइट या किसी अन्य माध्यम से अफवाह फैलाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने सख्त हिदायत दी है. पुलिस ने ऐसे लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई की बात की है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG)/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने जनता से अपील की है कि, वर्तमान परिदृश्य में शांति एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी थाने को सूचित करें.
अफवाहों के माध्यम से धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ NSA (National Security Act) यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.