गोपेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का डीएम हिमांशु खुराना ने किया शुभारम्भ, सैकड़ों लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन और इलाज
गोपेश्वर, चमोली: आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर (Health Camp In Gopeshwar) का जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि, आयुष्मान भारत के चार वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्वाधान में ब्लॉक लेबल पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार के साथ आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ जनता को लेना चाहिए। पिछले दो साल पूरे विश्व के लिए काफी चेलेंजिंग रहे। इस संदर्भ में ये स्वास्थ्य शिविर काफी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पोषण से संबंधित विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, आर्युर्वेदिक डिपार्टमेंट, होमोपैथी डिपार्टमेंट सभी का महत्वपूर्ण रोल है सभी समन्वय बनाकर एक साथ काम करें तभी हम आखिरी व्यक्ति तक को लाभ दे पांयेंगे और इस उददेश्य को प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत जिलाधिकारी ने बच्चों को एलबंेडाजोल दवाई भी खिलाई। साथ ही कम समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारी को लेकर बधाई दी।
शिविर (Health Camp In Gopeshwar) में 410 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और सभी का इलाज किया गया। 16 लोगों की डिजिटल हैल्थ आईडी बनाई गई, 18 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए, 21 लोगों की फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग की गई। 60 लोगों की डेन्टल, 40 लोगों ने इनटी संबंधी बीमारियों का इलाज किया गया। वहीं 30 लोगों ने ब्लड टेस्ट किया तथा 91 लोगों ने आयुर्वेदा व 140 लोगों ने होमोपैथी से इलाज करवाया।
मुख्य चिकित्साअधिकारी ने बताया कि, प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य मेला योजना चलाई है जो पूरे भारतवर्ष में चलाई जा रही है इसका मुख्य उददेश्य सबसे पहले स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा एक यूनिक आईडी बनाना है जिसमें मरीज की सारी स्वास्थ्य से जुडी सारी जानकारी रहेगी, जिससे डाक्टर बीमारी को आसानी से पहचान कर सकेगा। कहा कि किसी को शराब गुटखा सिगरेट की लत है या कोई मानसिक बीमारी है उसकी काउंसलिंग भी शिविर में की जाएगी कहा कि जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वो शीघ्र ही कार्ड बनवा लें।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ एसपी कुडियाल, सीएमएस जीएस राणा, एसीएमओ एमएस खाती, डॉ उमा रावत, डॉ वीपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर विष्ट, बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जिला संयोजिका चन्द्रकला तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनोद कनवासी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं संबधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
The post गोपेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का डीएम हिमांशु खुराना ने किया शुभारम्भ, सैकड़ों लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन और इलाज appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.