उत्तराखंड: नौगांव में JCB से पार किया गदेरा, लोगों के लिए बन गया नासूर
-
देवलसारी गदेरा लोगों के लिए आफत बना हुआ है।
-
बारिश के कारण देवलसारी गदेरा उफान पर आ गया।
नौगांव: लगातार भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक यमुनोत्री हाईवे पर देवलसारी गदेरा लोगों के लिए आफत बना हुआ है। जब भी बारिश होती है, यह नाला लोगों की राह रोक देता है।
पिदले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण देवलसारी गदेरा उफान पर आ गया, जिसके चलते यमुनोत्री हाईवे पर भी आवाजाही ठप हो गई थी। लोगों बड़ी संख्या में दोनों ओर लोगों के वाहन फंसे रहे। 108 एंबुलेंस भी उफान कम होने का इंतजार करती रही।
उत्तराखंड में आफत की बारिशः बद्रीनाथ हाईवे बहा, यमुनोत्री मार्ग बंद, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
उफान कम नहीं हुआ तो जरूरी कामों से जाने वाले लोगों को जेसीबी से नाला पार कराया गया, लेकिन यह जोखिमभरा काम है। गदेरे के पास ही होटल भी बना है। लोगों के मकान और खेती भी है, जिनको नाले से खतरा है।
खेतों से काम कर लौट रहे स्थानीय लोगों ने सड़क खोलने में लगी जेसीबी मशीन की बकेट में बैठकर सड़क पार कर रहे हैं। जेसीबी मशीन जैसे ही मलबा साफ कर रही थी। पानी के बहाव के साथ और अधिक मलबा आ रहा था।