उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने लिया ये फैसला.. आदेश जारी..

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों के भत्ते को लेकर अहम फैसला लिया है। प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी, आरक्षी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये वर्दी भत्ता दिए जाने का अहम आदेश जारी किया है। वर्दी भत्ते के अतिरिक्त धुलाई भत्ता बादस्तूर दिया जाएगा। इस निर्णय के उपरांत सभी कर्मियों को अपनी पसन्द, माप व गुणवत्ता के अनुसार वर्दी व वर्दी वस्तु लेने की स्वतन्त्रता प्राप्त होगी।

वर्तमान में पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी, आरक्षी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये प्रतिवर्ष पुलिस मुख्यालय स्तर से वर्दी वस्तु क्रय कर प्रत्येक कर्मी को प्रदान किये जाने का प्रावधान है। प्रमुख सचिव गृह द्वारा आदेश जारी करते हुए पूर्व प्रक्रिया को समाप्त कर, वर्दी भत्ता दिए जाने के आदेश निर्गत किये गए।

इस आदेश के अनुसार इस वर्ष मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के कर्मियों को 2250 रुपए व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 1500 रुपए प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। वर्दी भत्ते के अतिरिक्त धुलाई भत्ता बादस्तूर दिया जाएगा। आगामी वर्षों में मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए इस वर्दी भत्ते में और वृद्धि भी की जाएगी।

प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु के इस निर्णय के उपरांत सभी कर्मियों को अपनी पसन्द, माप व गुणवत्ता के अनुसार वर्दी व वर्दी वस्तु लेने की स्वतन्त्रता प्राप्त होगी। इस अहम निर्णय से विभाग के सबसे निचले स्तर तक सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव गृह द्वारा पुलिस मुख्यालय को यह भी निर्देशित किया गया कि, जवानों को वर्दी व वर्दी वस्तु क्रय करने में कोई असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत पहले से ही आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर लें। पुलिस सी.पी.सी कैंटीन में वर्दी व वर्दी वस्तु उपलब्ध कराई जाए, जिससे सभी जवानों को वर्दी वस्तु क्रय करने में कोई असुविधा न हो व वर्दी की एकरुपता भी बनी रहे।

The post उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने लिया ये फैसला.. आदेश जारी.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!