उत्तराखंड: बुकिंग पर आए टैक्सी मालिक की दर्दनाक हत्या! जंगल में मिला शव, हत्यारों से संघर्ष के मिले निशान, सड़क पर वाहन
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनिताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग पर आए एक टैक्सी मालिक की चकरपुर जंगल में हत्या कर दी गई। आज सुबह लोगों ने जब शव देखा तो इलाके में दहशत फैल गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट का अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट है। उनके पास कामर्शियल यूज की एक इनोवा कार भी है। इसे वह टैक्सी के रूप में खुद संचालित करता था।
मृतक के भाई नंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि, 05 मार्च को वह अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग के लिए निकला था। इसके बाद वह यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। आज सोमवार को चकरपुर से बनबसा के जंगल में राजमार्ग किनारे उसकी इनोवा कार खड़ी मिली। जबकि उसका शव नीचे खाई में पढ़ा हुआ था। उसके सिर पर गहरे घाव का निशान है। साथ ही मौके पर अत्यधिक खून फैला हुआ था। जबकि उसके जूते बॉडी से 10 मीटर दूर इधर-उधर पड़े हुए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के दौरान उसने हत्यारों से खूब संघर्ष किया होगा। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसएसआई देवेंद्र गौरव मौके पर पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
The post उत्तराखंड: बुकिंग पर आए टैक्सी मालिक की दर्दनाक हत्या! जंगल में मिला शव, हत्यारों से संघर्ष के मिले निशान, सड़क पर वाहन appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.