उत्तराखंड

उत्तराखंड के इन तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान, अन्‍य जिलों में शुष्‍क रहेगा मौसम..

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। वहीं, राज्‍य के शेष जनपदों में मौसम शुष्‍क रहेगा।

uttarakhand weather

वहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा होना लाजिमी है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा। साथ ही आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना जताई है। वहीं, अधिकतम एवं न्‍यूनतम तापमान क्रमश 28 डिग्री सेल्सियस और 13 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

इसके अलावा आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बादल छाने की संभावना है। वहीं, 3500 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। अगले दो दिन समूचे कुमाऊं में मौसम साफ रहने की संभावना है।

The post उत्तराखंड के इन तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान, अन्‍य जिलों में शुष्‍क रहेगा मौसम.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!